Delhi liquor policy controversy: दिल्ली में शराब के नाम पर अराजकता की स्थिति के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार- चौ0 अनिल कुमार


कहा ,दिल्ली सरकार जनता के हितों की बजाय शराब माफिया के साथ मिलकर उनके ठेके-दार की भूमिका निभा रही है।


नई दिल्ली: – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में सरकार और प्रशासन नाम की कोई चीज नही बची है क्योंकि सरकार जिसे जनता ने वोट देकर चुना था वह दिल्ली की जनता के हितों की रक्षा करने की बजाय शराब माफिया के साथ मिलकर ठेके-दार की भूमिका निभा रही है और मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली में उपराज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों को भी ठीक से काम नही करने दे रहे और नियम-कानून की धज्जियां उड़ाकर आनन-फानन में फैसले ले रहे है।


चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि शराब नीति में हुए एक सप्ताह में भ्रष्टाचार पर जांच के डर से केजरीवाल सरकार द्वारा नई शराब नीति को वापस लेने की घोषणा करने के बाद तुरंत मनीष सिसोदिया द्वारा एक महीने तक ठेके खोलने का आदेश देना पूरी तरह शराब माफिया के दवाब में काम करना है। उन्होंने कहा कि शराब बिक्री पर सरकार असमंजस की नीति से राजधानी में अराजकता की स्थिति बन चुकी है। दिल्ली में अवैध शराब का कारोबार पुनः चालू हो गया है और जो भीड़ सड़क किनारे लगती थी, वह अब कालोनियों, मौहल्लों मे अवैध शराब बिकने के कारण लग रही है, पूरी दिल्ली का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिल्लीवासियों का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिनके पास कोई मंत्रालय प्रभार नही है और जेल में बंद सत्येन्द्र जैन भी बिना मंत्रालय के मंत्री बरकरार है। उपराज्यपाल से मांग की कि शराब माफिया के ठेके-दार मनीष सिसोदिया को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए।


चौ0 अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आबकारी नीति को वापस लेने की घोषणा बिना केबिनैट और उपराज्यपाल की सहमति तो करते है परंतु जब दिल्ली की जनता शराब नीति के विरोध में सड़कों पर थी तब दिल्ली सरकार ने लाईसेंस बांटने के नाम पर सैंकड़ों करोड़ का भ्रष्टाचार किया और नई शराब नीति को लागू करने में न तो अपने विधायकों, न जन प्रतिनिधियों और न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से इसकी राय ली थी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले अरविन्द केजरीवाल की सरकार के 80 प्रतिशत मंत्रियों को भ्रष्टाचार के कारण या इस्तीफा देना पड़ा है या जेल जाना पड़ा है और कुछ जेल जाने की लाईन में है, यदि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्षता से जांच होगी तो मनीष सिसोदिया भी कुछ दिनों में जेल में होंगे।


चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब की भ्रष्ट नीति को लागू करने में मास्टर प्लान की धज्जियां उड़ाई और 18 नॉन कन्फिर्मिंग क्षेत्र वाली विधानसभाओं में जहां 5 ठेके थे वहां 216 ठेके खुलवाऐ। उन्होंने कहा कि जिस राजधानी को लोग विकास के नाम से जानते थे आज पूरे विश्व में दिल्ली शराब के नाम जानी जा रही है। सरकार जनता के हितों को छोड़ शराब माफिया के हितों को सधाने में अपनी पूरी शक्ति लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *