नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली के एक घर में रविवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। संकरी गली में स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लगने के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर विभाग की आठ फायर टेंडर मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान फायरकर्मियों ने छह बच्चों और सात महिलाओं सहित कम से कम 16 लोगों की जान बचाने में सफलता मिली।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक आग की यह घटना सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर पीएनबी सब्जी मंडी क्लॉक टावर घंटाघर के पास हरफुल सिंह बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। अतुल गर्ग के मुताबिक कुल 8 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग एक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी थी। उन्होंने बताया कि घटना में तीन पुरुषों, सात महिलाओं और छह बच्चों सहित 16 लोगों को बचाया गया। आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी थी।