नई दिल्ली:- चौधरी जगदेव सिंह थानेदार जिनका निधन 15 जुलाई 2022 को हुआ था आज उनके 17वीं (काज)में करीब 96 खाप गांव के लोगों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर उनके काज में पहुंचे बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने बताया कि चौधरी साहब दिल्ली पुलिस में लगभग चार दशक रहते हुए सामाजिक जीवन से भी जुड़े हुए थे। और आज इसी का परिणाम है कि राजधानी दिल्ली के दर्जनों गांव के लोगों ने उनके काज में शामिल होकर उन्हें नमन किया। लोगों ने बताया कि चौधरी जगदेव सिंह थानेदार जी सर्व समाज में लोकप्रिय थे वह लगातार 8 वर्षों तक महरौली गौ सेवा के उप – प्रधान भी रहे तथा सभी तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते थे। जब तक वह स्वस्थ रहे और चलते फिरते थे नेव सराय गांव के अलावा समाज के बीच के लोगों में जाकर उनके सुख दुख में शामिल होते रहे। चौधरी साहब बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे वह अपने जीते जी परिवार समाज और गांव को बहुत बड़ा योगदान दे करके गए हैं । वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर के गए हैं। हम सभी को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए की नौकरी से अवकाश जीवन का अवकाश नहीं होता है।जिस तरह से चौधरी साहब रिटायरमेंट के बाद भी पूरी तरह से हर काम में सक्रिय और सजग रहें हम सभी के लिए भी यह एक बहुत बड़ी सीख है। 96 गांव के चौधरी नरेश सिंह जी ने कहा कि चौधरी जगदेव सिंह थानेदार जी लोगों को एक सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार से 84 वर्ष की उम्र में भी वह समाज के उत्थान के लिए वह हमेशा कार्य करते रहे । आज उनके काज में रागिनी का आयोजन किया गया। इसके उपरांत 96 गांव के प्रधान द्वारा उनके सुपुत्र विनोद बल्हारा और उनके छोटे पुत्र को समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाया।