मैथिली ठाकुर बनी नई दिल्ली जिले की ब्रांड एंबेसडर-डीएम

नई दिल्ली।
लोक गायिका मैथिली ठाकुर को नई दिल्ली जिला निर्वाचन आयोग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
मैथिली ठाकुर ने कहा कि नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा जो कदम उठाया गया है उसके लिए वह उनका धन्यवाद करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की मतदान हम सभी का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा की जब भी चुनाव होगा वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को चुनाव आयोग का ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते लोगों से वोट की अपील करेंगी।इस मौके पर चुनाव आयोग द्वारा मैथिली ठाकुर को जिले की ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि मैथिली के फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। मतदान में मत प्रतिशत बढ़े एवं पहली बार चुनाव में मत देने वाले ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग अपने वोट का इस्तेमाल करें इसको ध्यान में रखते हुए मैथिली को इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया द्वारा उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।इस संदर्भ में पूछे जाने पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसको लेकर वह अपने संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास करेंगी। इससे पहले मैथिली कई चीजों की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं। इसी साल जनवरी में उन्हें इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने अपना आईकॉन बनाया था।2024 लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर मतदाता जागरूकता अभियान चलायेंगी।