नई दिल्ली।
गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के संबंध में दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा तीन के तहत द्वारका जिले में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष कर्मियों सहित जिले की कई टीम इस संबंध में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
इस बीच खालिस्तान समर्थक नेता और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस एसएफजे के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने घटना के बाद एक वीडियो जारी किया। तीन दिन से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी घटना है। हाल ही में नार्थ वेस्ट दिल्ली के निहाल विहार में 16 जनवरी को एक खंभे पर इसी तरह के खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले थे।
बता दें कि पूरी दिल्ली में सुरक्षा अलर्ट घोषित है।