दिल्ली में दर्दनाक हादसा, आग में झुलसने से 6 लोगों की मौत, केस दर्ज


नई दिल्ली।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में बृहस्पतिवार की शाम एक घर में आग लगने से छह लोगों की झुलसकर मौत हो गई। दमकल अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर यह आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजे पीतमपुरा से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में सात लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे में मरने वाले लोग दो परिवारों के हैं । मृतकों की पहचान राकेश गुप्ता (62), रेनू गुप्ता (62), श्वेता (30), शानू वर्मा (27), संतोष (25) और कीर्ति (25) के रूप में की गई है।
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि मौर्या एन्क्लेव पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत), 285 (लापरवाहीपूर्ण आचरण) और धारा 336 (जिंदगियां खतरे में डालना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।