गाजियाबाद :- दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मामला लाल कुआं इलाके के नेशनल हाईवे 9 का है यहां कुछ युवकों द्वारा अपनी गाड़ी को बीच हाईवे पर रोक कर गाड़ी की छत पर खड़े होकर डांस कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक घटना 1 अप्रैल करीब रात 8:30 बजे की बताई जा रही है। साथ ही गाड़ी में 5 लोग सवार थे जैसा कि वीडियो में भी दिखाई पड़ रहा है ।
नेशनल हाईवे 9 से गुजरने वाले किसी शख्स ने डांस कर रहे युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पहले तो सभी युवक डांस की मस्ती में सराबोर थे मगर जब उनको एहसास हुआ कि कोई शख्स उनका वीडियो बना रहा है तो वह गाड़ी की छत से उतर कर वहां से जाने लगे। मगर तब तक उन सभी लोगों का वीडियो कैप्चर हो चुका था। वह गाजियाबाद नंबर की मारुती आर्टिका कार में सवार थे
गाजियाबाद पुलिस ने काटा 20000 का चालान
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई।और तत्परता दिखाते हुए गाड़ी की छत पर डांस कर रहे युवकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए। यातायात नियमों का उल्लंघन के लिए ₹20000 का चालान काटा गया
यहां आपको हम बता दें कि नेशनल हाईवे 9 जहां यह घटना बताई जा रही है। वह एक व्यस्त मार्ग है मगर इन युवकों की इसकी कतई परवाह नहीं दिख रही कि इनकी इस हरकत से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के पश्चात पांचों युवक माफी मांगते भी दिखाई दिए।