दिल्ली :-भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में हेलिकॉप्टर पायलट ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बच पाये हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
आज देश के पहले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई।CDS विपिन रावत की दोनों बेटियों ने पूरे रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया।उनकी बड़ी बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी। 17 तोपों की सलामी के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान 800 सैनिक मौजूद रहे
यहां आपको हम बता दें इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया. यहां सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी.
तीनों सेनाओं के प्रमुख और देश के वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
देशभर के वरिष्ठ नेताओं सहित देश-विदेश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और देश की तीनों सेनाओं के अध्यक्ष आर्मी चीफ एम एम नरवणे, आईएएफ चीफ वी आर चौधरी और नेवी चीफ आर हरि कुमार ने CDS विपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी
हरिद्वार में होगा अस्थि विसर्जन
CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अस्थि विसर्जन शनिवार को दोपहर में हरिद्वार में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और राज्य के अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहे।