ओटीटी मून से नेटफ्लिक्स को टक्कर देने की तैयारी : संक्षय बब्बर

नोएडा : नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में मून ओटीटी के सीईओ संक्षय बब्बर ने कहा कि मून विश्व स्तर की कहानियाँ क्रिएट कर रहा है व इंडी सिनेमा में नयी लहर लाने वाला है अन्य ओटीटी एप्प बड़े स्टार्स को कास्ट करने में व्यस्त हैं, जबकि मून विश्व स्तर की कहानियाँ पर काम कर रहा है

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बाद जहां सारे सिनेमाघर बंद थे वही ओटीटी प्लेटफार्म मनोरंजन का अच्छा विकल्प बने। और नोएडा सेक्टर 63 स्थित कंपनी ने मून ओटीटी को शनिवार को लांच किया। जो अब डिजिटल सिनेमा स्टार्टअप मैं धमाल मचाने के लिए तैयार है, कंपनी फाउंडर ने बताया कि ‘रील की रियलिटी’ पहला बड़ा शो होगा जिसमें सोशल मीडिया के बड़े 12 स्टार भाग लेंगे, इसका सीधा प्रसारण 21 नवंबर को होगा, इसका अलावा उन्होंने दूसरी घोषणा मूवी ‘पुर्गेटरी’ को लेकर की, उन्होंने बताया कि ये फिल्म टाईम ट्रैवल और स्वर्ग और नरक के क्षेत्र पर आधारित भारत की पहली फिल्म होगी। उन्होंने 1 दिसंबर को अपनी वेब सीरीज़ ’21 डेज़’ के रिलीज़ होने की घोषणा भी की, जो पहले लॉकडाउन और उसमें एक ज़ॉम्बी प्लेग होने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।

जल्द रिलीज होने वाले मूवी व शो

‘पुर्गेटरी’ मूवी

‘रील की रियलिटी’ शो होगा 21 नवंबर को होगा लांच

’21 डेज’ वेब सीरीज 1 दिसंबर से होगी रिलीज

ओटीटी मून का सब्सक्रिप्शन

मून का सब्सक्रिप्शन मूल्य मात्र रु. 32 प्रति महीना और मल्टीपल स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा के साथ रु. 99 प्रति वर्ष है।

ओटीटी मून का उद्देश्य : शिल्पी पाटनी

मून नए अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं, मेकअप कलाकारों, लेखकों, आदि को नए अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है और सच्ची प्रतिभा को आगे बढ़ाने वाला है

इस अवसर पर मौजूद रहे


मून के संस्थापक संक्षय बब्बर एक वकील, उद्योगपति, ग्राफिक डिजाइनर, फिल्म निर्माता, लेखक और अभिनेता होने के नाते पहले से इन चीज़ों से ताल्लुक़ रखते हैं। उनके साथ शो के प्रायोजक ‘ओशोम प्रोडक्शंस’, उनके कास्टिंग पार्टनर ‘मास्क इन्फ्लुएंसर्स’ और कंपनी की सह-संस्थापक श्रीमती शिल्पी पाटनी जो एक महिला उद्योगपति हैं, और इस कंपनी कि सह-संस्थापक हैं, कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *