जम्मू कश्मीर : माता वैष्णो देवी मंदिर मे बड़ा हादसा, भगदड़ में 12 की मौत

दिल्ली :- जम्मू कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है नई साल के दर्शन के लिए वैष्णो देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ मैं भगदड़ के कारण 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है और 20 लोग घायल भी है। अभी ठीक संख्या का अंदाजा नहीं लग पा रहा है।सभी लोग नव वर्ष पर दर्शन के लिए आए थे। जो फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है

8:30pm 1/01/2022

माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या शाम तक बढ़कर 12 हो गई। घायलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक मरने वालों की संख्या 12 तक हो गई है और घायलों की संख्या 15 है

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा

डीजीपी दिलबाग सिंह ने अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलने के बाद प्रेस से बात की जिसमें उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि उधर किसी तरह का भ्रम हुआ होगा जिससे कुछ प्रतिक्रिया हुई होगी। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, कुछ क्रॉस-मूवमेंट था जिसके कारण कुछ टकराव हुआ, या कुछ बहसबाजी हुई होगी। सभी चीजें देखी जा रही हैं। ज्यादातर मौतें दम घुटने और लोगों के आपस में टकराने से हुई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाने में समय नहीं गंवाया गया। 6 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, अन्य 4 लोग भी डिस्चार्ज के लिए तैयार हैं और अन्य 4 को कुछ और दिन अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता होगी

हादसे की जांच के दिए आदेश

श्राइन बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि, हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई और 15 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।  सरकार ने तीन सदस्यों की टीम को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम करेंगे और उनके अलावा एडीजीपी जम्मू जोन और डिविजनल कमिश्नर जम्मू इसके सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *