:- 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन क्लास खत्म
:- क्लास ऑफ एग्जाम होंगे ऑफलाइन
:- ऑफलाइन क्लास के लिए अभी भाव की मंजूरी जरूरी नहीं
:- नर्सरी से 9वी और 11वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन क्लास 11 मार्च तक रहेंगी
नई दिल्ली :- दिल्ली सरकार के आदेश पर 10वीं और 12वीं क्लास के लिए ऑनलाइन क्लास व्यवस्था खत्म कर दी गई है। इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की ऑफलाइन क्लास ही लगेंगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश शहर के सभी स्कूलों पर लागू होगा। इस आदेश के मुताबिक अब 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की क्लास और एग्जाम दोनों केवल ऑफ़लाइन होंगे। इसके लिए पेरेंट्स की अनुमति की जरूरत नहीं होगी। साथ ही कक्षा नर्सरी से 9वीं तक व 11वीं क्लास के लिए ऑनलाइन क्लास और ऑफलाइन क्लास, दोनों 31 मार्च तक चलती रहेंगी। हालांकि 1 अप्रैल से ये भी केवल ऑफलाइन चलेंगी बता दें कि नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस यानी राष्ट्रीय प्रगतिशील स्कूल सम्मेलन ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर बुधवार से ही दिल्ली के स्कूलों को पूरी तरह से खोलने का अनुरोध किया था। पत्र में स्कूलों के संघ ने कहा कि नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों में सीखने का बहुत बड़ा अंतर है। पत्र में संघ ने साफ तौर से लिखा है कि वो चाहते हैं कि स्कूलों को जल्दी खोला जाए।