नसीहत के साथ UP पुलिस ने किया मजेदार ट्वीट

:- पांच युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने किया मजेदार ट्वीट, नशे में धुत, गाड़ी पर चढ़ कर हंगामा, होगी जेल, तैयार रखना वकालतनामा

नोएडा :- नोएडा के सोरखा चौकी के सामने सोमवार रात नशे में धुत होकर युवकों ने कार पर चढ़कर डांस व हंगामा किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा सेक्टर-113 पुलिस हरकत में आई। इस मामले में पांच बैंककर्मी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद नोएडा पुलिस ने मजेदार ट्वीट किया है। जिसकी खूब तारीफ हो रही है। पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘नशे में धुत, गाड़ी पर चढ़ कर हंगामा, होगी जेल, तैयार रखना वकालतनामा’। इस मजेदार ट्वीट को काफी लोग पसंद कर रहे हैं।

ADCP रणविजय सिंह ने बताया

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इसमें सोरखा चौकी के सामने दो कारों में सवार होकर कुछ युवक तेज म्यूजिक पर डांस व हंगामा करते दिख रहे थे। कुछ युवक कार पर चढ़कर नशे में हंगामा कर रहे थे तो कुछ सड़क पर दिखाई दे रहे थे। वीडियो में सामने सोरखा पुलिस चौकी का बोर्ड दिखाई दे रहा है। जांच की तो पता चला कि वीडियो सेक्टर-74-75 चौराहे पर सोरखा पुलिस चौकी आउटपोस्ट के सामने की है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान राजनगर एक्सटेंशन निवासी अजीत, मंडावली निवासी अमृत राज, सेक्टर-75 निवासी मयंक, सुनील ओझा और क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी गौरव दत्ता के रूप में हुई है। पांचों आरोपी अलग-अलग प्राइवेट बैंकों में काम करते हैं। मयंक ने हाल में ही एसबीआई से नौकरी छोड़कर कोटक महिंद्रा में ज्वाइन किया था। इसी की पार्टी की गई थी। शराब पीने के बाद सभी दोस्त दो कारों में सवार होकर पुलिस चौकी के पास डांस व हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने दोनों कारों को भी सीज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *