दिल्ली :- कोरोना वायरस और कोरोना के नए वैरियंट ओमिकॉन देश में तेजी से बढ़ रहा है मरीजों से एक बार फिर लोगों में लॉकडाउन और तीसरी लहर का खतरा दिखने लगा है। वहीं अगर बात करें तो केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार को राज्यों को दोबारा कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के खतरे से सचेत कर दिया गया है इसके बाद कई राज्यों ने अपने यहां सख्त पाबंदियों दोबारा लगाना शुरू कर दिया है। खास तौर पर क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए अब राज्य सरकार गंभीर दिखाई दे रही हैं और कई राज्यों ने उस पर पाबंदी भी लगा दी है यह अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो मध्यप्रदेश में दोबारा नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। तथा अन्य कई राज्यों ने भी सख्त कदम उठाए हैं
देश के किस राज्य में क्या है पाबंदी ?
दिल्ली :- क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर रोक
गुजरात :- 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू
मध्य प्रदेश :- नाइट कर्फ्यू लागू
उड़ीसा :- न्यू ईयर पार्टी पर रोक
महाराष्ट्र :- स्कूल बंद, सेलिब्रेशन पर पाबंदी
कर्नाटका :- नए साल की पार्टी पर रोक
तेलंगाना :- ओमिकॉन के बाद 10 दिन का लॉक डाउन
भारत केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को दिए गए दिशा निर्देश
:- राज्य सरकार जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज 100% योग्य लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें
:- कोरोना वैक्सीन की लगने वाली राष्ट्रीय स्तर दर से कम वाले राज्यों में कैंप लगाकर घर-घर जाकर वैक्सीन की डोज दी जाए
:- केंद्र सरकार ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं उनमें कोरोना वैक्सीन बड़े स्तर पर लगाई जाए
:- त्योहारों,क्रिसमस,न्यू ईयर पार्टी के जश्न को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अपने हिसाब से पाबंदी लगाए और जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू भी लगाया जाए
:- अगर संक्रमण दर दुगनी तक पहुंच जाए तो पॉजिटिव केशु के लिए कलस्टर बनने से रोकने पर करें फोकस
किन राज्य में उठाए गए कोरोना संक्रमण को देखते हुए कठोर कदम
दिल्ली
राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं जिस पर केजरीवाल सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाली पब्लिक पार्टी और सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है साथ ही D.D.M.A नई दिशा निर्देश जारी किया कि होटल रेस्टोरेंट और बार जैसी जगहों पर 50% कैपेसिटी से ज्यादा लोगों को मंजूरी ना दी जाए जब तक अगला आदेश ना आ जाए।
मध्यप्रदेश
एक बार फिर से 37 दिन बाद मध्य प्रदेश सरकार ने दोबारा नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। नाइट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लगाया दिया है। साथ ही शिवराज सरकार ने कहा है कि जिम कोचिंग थिएटर सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल में 18 वर्ष से ज्यादा के सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिल पाएगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों लोग लगवा रखी है
U.P के लखनऊ – नोएडा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा दोनों शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी है
24/12/2021 :-
उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू का लिया फैसला
तेलंगाना
ओमिकॉन वैरियंट के तेलंगाना में लगभग 38 केस मिल चुके हैं जिसके बाद प्रदेश के गडेम नाम के एक गांव मे ओमिकॉन वैरीअंट के एक मरीज मिलने से सर्व सहमति के बाद 10 दिन का लॉक डाउन लगा दिया गया है
डेल्टा और नए वेरिएंट ओमिकॉन क्या में है अंतर
अगर डॉक्टर व विशेषज्ञों की माने तो कोरोना का नया वैरियंट ओमिकॉन डेल्टा की तुलना में 10 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है मगर इसमें राहत की बात यह है कि अभी तक शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से यह वैरियंट गंभीर बीमार कम कर रहा है जिससे लोगों को हॉस्पिटल तक जाने की कब जरूरत पड़ रही है