माथुर वैश्य समाज द्वारा नोएडा मीडिया क्लब में किया गया इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर संकल्प का सम्मान

नोएडा :-

अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी संकल्प गुप्ता का आज नोएडा मीडिया क्लब मैं  स्वागत व सम्मान अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की नोएडा शाखा सभा द्वारा किया गया
प्रेस वार्ता को संबोधित  करते हुए संकल्प गुप्ता ने बताया कि वह 4 वर्ष की उम्र से ही अपनी माताजी सुमन गुप्ता व पिता संदीप गुप्ता की प्रेरणा से शतरंज की तरफ आकर्षित हुए।

संकल्प गुप्ता का परिचय

संकल्प का बचपन नोएडा की गलियों में गुजरा। माता-पिता की प्रेरणा पर 4 वर्ष की उम्र से शतरंज की तरफ आकर्षित हुए। वर्तमान में वे अपने परिवार के साथ नागपुर में रहते हैं।18 वर्षीय संकल्प इस समय नागपुर अंबेडकर कॉलेज से बीबीए कर रहे हैं।

जून 2018 में संकल्प इंटरनेशनल मास्टर बने इसके बाद उनका महामारी कोविड की वजह से किसी प्रतियोगिता में भाग ना ले सके ।
लेकिन वर्ष 2021 में उन्होंने सभी मानकों को पूर्ण करते हुए भारत के सबसे तीव्रगति से बनने वाले इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर की उपाधि प्राप्त की है

इस अवसर पर मौजूद रहे लोग

इस अवसर पर स्थानीय माथुर वैश्य समाज के मंडल उपाध्यक्ष संजय गुप्ता तथा महिला मंडल की अध्यक्ष मीना गुप्ता व उपाध्यक्ष राधा गुप्ता ने संकल्प का स्वागत किया पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ अनूप गुप्ता ,मंत्री मनोज मनीष पेंगोरिया कोषाध्यक्ष सीए संदीप गुप्ता तथा युवादल अध्य्क्ष तरुण गुप्ता ने बताया कि संकल्प की इस अद्भुत उपलब्धि पर पूरे वैश्य समाज को गर्व है और उनकी इस उपलब्धि से युवा वर्ग को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *