कुर्तों के बटन में मिली 13 करोड़ की कोकीन

दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी महिला तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली:- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर उस वक़्त ड्रग तस्करी का अनोखा मामला सामने आया,जब कस्टम विभाग की टीम को एक विदेशी महिला के बैग में रखे कुर्तों के तमाम बटनों में से बड़ी मात्रा में कोकीन बरामद हुई। कस्टम अधिकारियों के अनुसार बरामद कोकीन की कीमत 13 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

असामान्य बटनों के कारण हुआ शक:

फ़ाइल फ़ोटो

कस्टम की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार लाइबेरिया गणराज्य के अदीस अबाबा से दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद फ्रांसेस टी सूमो नाम की महिला को संदेह के आधार पर रोक कर जैसे ही उसके लगेज की तलाशी ली गई तो उसमें 11 कुर्ते पाए गए। इन कुर्तों में सामान्य से ज्यादा बटन लगे हुए थे, जिस पर जांच टीम को शक हुआ। जब टीम ने एक बटन खोलकर देखा तो उसमें कोकीन भरा हुआ मिला। इसके बाद जांच टीम ने एक के बाद एक सभी बटनों को खोला। महिला के लगेज से निकले 11 कुर्तों में 272 बटल लगे हुए थे जिनमें से 947 ग्राम कोकीन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत 13 करोड़ 26 लाख रुपए बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *