2000 Note Update News : RBI का बड़ा फैसला, 2000 के नोटों का सरकुलेशन होगा बंद

desk report :-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है। हालांकि दो हजार के नोट वैध मुद्रा बना रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2 हजार रुपये के नोटों को जारी करना बंद कर दें। आरबीआई ने बताया कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) में बने रहेंगे। यानि कि जिनके पास इस समय 2 हज़ार रुपये के नोट रखे हैं , उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा।

23 मई से शुरू होगी बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया

आरबीआई ने कहा कि आप 23 मई से एक बार में दो हजार के 10 नोट यानी 20 हजार रुपये तक के नोट बदल या जमा कर सकते हैं। इसके लिए RBI ने बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना कहा है । इसके अलावा आरबीआई नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 शाखा खोलेगी।

RBI ने 2018-19 में ही 2 हजार रुपये के नोट को छाप कर दिया था बंद

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2000 रुपये के बैंक नोटों को लाने के उद्देश्य के एक बार पूरा हो जाने के बाद 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी। उस समय तक अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए थे। आरबीआई ने यह भी बताया है कि मार्च 2017 से पहले 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में से लगभग 89 प्रतिशत जारी किए गए थे।

कब हुई थी नोटबंदी

8 नवंबर 2016, रात 8 बजे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी पर आए। देश के नाम अपनी स्पीच में उन्होंने कहा कि आज रात 12 बजे से 1000 और 500 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। उनके अचानक इस एक ऐलान से महज चार घंटे में 86% करेंसी यानी 15.44 लाख करोड़ रुपए के नोट चलन से बाहर हो गए।