G-20 में आए विदेशी मेहमानों के लिए डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की 80 टीमें होंगी तैनात

सरकारी सहित 3 निजी अस्पताल भी रहेंगे अलर्ट

नई दिल्ली।

बुधवार दोपहर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय में, 8 सितंबर से दिल्ली में होने वाली जी-20 समिट को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया I बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्रालय की ओर से की गई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया I बैठक में सेक्रेट्री हेल्थ, स्पेशल सेक्रेटरी डीएचएस, डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज, मेडिकल डायरेक्टर लोकनायक अस्पताल, मेडिकल डायरेक्टर जीटीबी अस्पताल, मेडिकल डायरेक्टर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल, मेडिकल सुपरीटेंडेंट नर्सिंग होम्स डीएचएस (एचक्यू), इनचार्ज डिजास्टर मैनेजमेंट सेल डीएचएस (एचक्यू) मौजूद रहे I

दिल्ली के 5 सरकारी एवं 3 प्राइवेट अस्पताल हाई अलर्ट पर:

 मंत्री सौरव भारद्वाज ने बताया की जी-20 समिट के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु दिल्ली सरकार ने अपने पांच बड़े अस्पताल एवं तीन प्राइवेट अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है I इनमें मुख्यतः लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल, एवं प्राइमस अस्पताल चाणक्यपुरी, मैक्स अस्पताल साकेत, मणिपाल अस्पताल द्वारका शामिल हैं I मंत्री सौरव भारद्वाज ने बताया की लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 20 कमरे, जीबी पंत अस्पताल में 10 कमरे, जीटीबी अस्पताल में 20 बेड, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 65 बेड और बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में 40 बेड जी-20 समिट के मध्य नजर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व किए गए हैं I  उन्होंने बताया कि यह तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की गई है, हालांकि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पूरे अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है I 

डाक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ़ की 80 टीमों का गठन:

 मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया, जैसा कि ज्ञात है जी-20 समिट के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों को दिल्ली के अलग-अलग 25 होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है I इसी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की 80 टीमों का गठन किया है I यह टीमें इन सभी मेहमानों की सेवा में इन 25 होटल में तैनात रहेगी I इन 80 टीमों में से 75 टीमें शिफ्ट वाइस काम करेंगी I प्रत्येक होटल में तीन टीमों को तैनात किया गया है, जो की आठ आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी I यह टीमें अपने-अपने समय अनुसार 24 घंटे विदेश से आने वाले हमारे मेहमानों की सेवा में तत्पर रहेगी I अन्य पांच टीमें बैकअप के तौर पर रखी गई है I यदि कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी आती है, या किसी टीम में कोई डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ किसी कारणवश उपलब्ध नहीं हो पता है, तो उनकी जगह पर बैकअप में रखी गई इन पांच टीमों में से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया जाएगा I 

सभी सेवाओं से परिपूर्ण 106 एम्बुलेंस 24 घंटे रहेंगी तैनात:

 स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ना केवल अस्पताल और डॉक्टरों की टीमें विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में तैनात किए गए हैं, बल्कि सभी प्रकार की प्राथमिक आधुनिक व्यवस्थाओं से परिपूर्ण 106 एम्बुलेंस भी जी-20 समिट के मद्देनजर तैयार की गई है I यह सभी 106 एंबुलेंस 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहेगी I किसी भी प्रकार की कोई मेडिकल इमरजेंसी की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत ये एंबुलेंस के जरिए बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा I 

30 एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट भी स्वास्थ्य व्यवस्था में किया गया तैनात:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ एक और खास व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया है I उन्होंने बताया कि कई बार इस प्रकार की स्थिति बन जाती है कि जिसमें की किसी मरीज को तुरंत प्रभाव से उपचार देने हेतु किसी प्रकार के ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ जाती है I ऐसी स्थिति में मरीज को बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया का दिया जाना बेहद जरूरी होता है और एनेस्थीसिया देने के लिए एक विशेष प्रकार के स्पेशलिस्ट की आवश्यकता होती है I उन्होंने बताया कि ऐसी किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए भी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने 30 एनेस्थीसिया के स्पेशलिस्ट को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रखा है I 

3 बड़े प्राइवेट अस्पताल भी हाई अलर्ट पर :

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा की जिन 25 होटल में विदेश से आने वाले मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, उनकी लोकेशन को देखते हुए ने केवल दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों बल्कि उसके साथ-साथ दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने तीन प्राइवेट अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखा है I उन्होंने बताया की इन प्राइवेट अस्पतालों में चाणक्यपुरी का प्राइमस अस्पताल, साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल और द्वारका में स्थित मणिपाल अस्पताल शामिल हैं I