यात्रियों को दिल्ली सरकार कराएगी दक्षिण दर्शन
नई दिल्ली:- दिल्ली सरकार द्वारा बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करने की योजना के क्रम में मंगलवार को तीन बस दक्षिण भारत के लिए रवाना की गईं। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत जा रहीं इन बसों को को बदरपुर के पूर्व विधायक चौ राम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों में 150 श्रद्धालु रामेश्वरम सहित वहां के अन्य मंदिरों के दर्शन करेंगे। यात्रा का पूरा खर्च दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
इस अवसर पर राम सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सेवा परमो धर्म: की राह पर चलते हुए,यहां की जनता के लिए जो भी कार्य कर रहें है,उनका पूरे विश्व में डंका बज रहा है। सरकार द्वारा बच्चो, बुजुर्गों, अनाथों, बेसहारों के लिए किए जा रहे कामों से लोगो में खुशी और विश्वास है। राम सिंह नेताजी ने कहा की आज बदरपुर से 150 से अधिक तीर्थ यात्रियों को दक्षिण भारत के रामेश्वरम के लिए रवाना किया गया।उन्होंने कहा की इस योजना के तहत दिल्ली के सभी ऐसे बुजुर्ग जो खुद यात्रा का खर्चा नहीं उठा सकते उन्हें फ्री में कई तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाती है और उनकी यात्रा का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है। दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत पहले से ही कई तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाने की योजना चल रही है ।इस मौके पर शिब्बन नागर, संजय ग्यासीलाल शर्मा, शंभु झा बाबा, मोहित चौकन आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।