Horoscope Today : आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग


दिनांक -30 जुलाई 2022
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ऋतु
मास – श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि – द्वितीया पूर्ण रात्रि तक तत्पश्चात तृतीया
नक्षत्र – अश्लेषा 12:13 तक तत्पश्चात मघा
योग -व्यतीपात 19:02 तक तत्पश्चात वरीयान
करण: बालव 14:13 तक कौलव 02:59 तत्पश्चात तैतिल
अयन : सूर्य दक्षिणायन
राहुकाल – 08:51 से 10:32 तक
राहु काल में कोई भी नया शुभ कार्य नहीं करना चाहिए
राहु काल वास पूर्व में
दिशाशूल- पूर्व में
सूर्योदय – 05:28
सूर्यास्त – 18:56

आज का राशिफल

डॉ. भूपेंद्र मिश्र ज्योतिषाचार्य

मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अच्छे कार्यों से आपका और आपके खानदान का गौरव बढ़ेगा और आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपनी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि और बढ़ेगी। सामाजिक व धार्मिक कार्य में भी दिल खोल कर सहयोग देंगे। आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लेकिन आप अपनी शान शौकत की खरीदारी की चीजों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जो बाद में आपके लिए कोई नई परेशानी खड़ी कर सकता है। आपको किसी व्यक्ति को धन उधार देना नुकसानदायक रहेगा क्योकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है।

वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीति की दिशा में जो लोग लंबे समय से इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई नया पद सौंपा जा सकता है। माता पिता से आशीर्वाद लेकर यदि आप घर से बाहर जाएंगे, तो आपके सभी काम आसानी से बन जाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आपकी आमदनी के नए-नए मार्ग खुलेंगे। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप देव दर्शन व कार्यों में व्यतीत करेंगे।

मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा हो सकता है। कोई मुकदमा या कोई अन्य पूछताछ अभी चल रही थी, तो वह आपके लिए परेशानी बनेगी। आपको अपने परिवार व किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, जो लोग एक नौकरी में कार्यरत है और किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अभी उन्हें कुछ समय और इंतजार करना होगा तभी उनकी वह इच्छा पूरी होगी। रात्रि का समय आप अपने परिजनों के साथ गाने बजाने व मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। परिवार में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ सकता है, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे।

कर्क (Cancer)
आज के दिन आप की निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। यदि आपकी पदोन्नति रुकी हुई है, तो वह पूरी अवश्य होगी। आप अपनी वाकपटुता से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। रात्रि के समय आपको तला भुना भोजन करने से बचना होगा, नहीं तो आपको पेट दर्द, गैस, अपज आदि जैसी समस्या हो सकती है, जो लोग नौकरी के साथ किसी पार्ट टाईम कार्य की योजना बना रहे हैं, तो वह भी उसके लिए समय आसानी से निकाल पाएंगे, लेकिन जो लोग घर से बाहर नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की याद सताएगी और वह उनसे मिलने भी आ सकते हैं।

सिंह (Leo)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा व अपने व्यापार में भी कुछ नए परिवर्तन भी कर सकते हैं, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी का ऑफर आ सकता है, जिसके कारण परिवार में किसी पार्टी का आयोजन भी होगा। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है, लेकिन सायंकाल से लेकर रात्रि तक आप सामाजिक कार्य व विकास के कार्यों से लिप्त रहेंगे, जो लोग सट्टेबाजी में निवेश करते हैं, उन्हें निवेश करना बेहतर रहेगा।

कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप दूसरों की भलाई और सेवा मन लगाकर करेंगे, इसका बाद में आपको बाद में सुख मिलेगा, लेकिन आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उनको कोई शारीरिक कष्ट था, तो वह आज बढ़ सकता हैं। अपनी शान और शौकत के लिए भी आज कुछ धन व्यय करेंगे। नौकरी में आज आपके अधिकारों में वृद्धि होगी, जिन्हें देखकर आपके साथी आपसे ईष्या करेंगे, लेकिन आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना है, नहीं तो कोई वाद विवाद हो सकता है।

तुला (Libra )
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए नुकसानदायक रहेगा, क्योंकि उनकी कोई डील होते होते लटक जाएगी, जिसके होने के उनको पूरी उम्मीद थी। आपको समाज से कोई दंड भी प्राप्त हो सकता है, इसलिए आपको किसी भी जोखिम भरे कार्यों से दूर रहना होगा है। किसी परिजन की मीठी बातों में आकर निवेश नहीं करना नुकसानदायक रहेगा। मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण आपको कोई शारीरिक समस्या हो सकती है। अधिकारियो की बातो में आकर जूनियर मनमर्जी से कार्य करते नजर आएंगे। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई में मेहनत से जुटे रहेगे।

वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति दिलाने वाला रहेगा। आपके साहस व पराक्रम के सामने शत्रु भी नतमस्तक नजर आएंगे। संतान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे वे उनके भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे। सायं काल तक आपकी भक्ति भाव व धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी, लेकिन यदि आप किसी नौकरी में कार्यरत है, तो आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लटका हुआ था, तो आप उसे अब पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और पूरा करके ही दम लेंगे। जीवन साथी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है।

धनु (Sagittarius)
आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी आपके पास अभी तक कमी थी, विद्यार्थी भी गुरुओं के प्रति निष्ठा भाव से लगे रहेंगे, लेकिन सायंकाल के समय संतान को कोई दिक्कत होने होने के योग बनते दिख रहे हैं, जिसमें आपको भागदौड करनी पड़ेगी। आपको किसी को धन उधार देने से शारीरिक समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई साथी आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, जिससे आपको सावधान रहना होगा। आप मित्रों के साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं।

मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। व्यवसाय में बड़ी हाथ मात्रा में धन हाथ लगने से आप सफल रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार में किसी से किए हुए पुराने वादे को भी पुरा करते नजर आएंगे। आपको किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयो का भी इंतजाम करना पड़ सकता है, लेकिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति जैसी शुभ सुचना सुनने मिल सकती है और सायंकाल के समय आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपका धन खर्च बढ़ सकता है।

कुंभ (aquarious)
आज का दिन आपके भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। यदि किसी नए कार्य में आपको विनिमय करना पड़े, तो दिल खोलकर करे क्योकि इसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा, लेकिन आपको किसी भी परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो शत्रु इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से आपको हानि होने की पूरी संभावना है। संतान की नौकरी व विवाह आदि किसी मंगल कार्य के लिए प्रयास करेंगे, जिसमें सफल भी अवश्य रहेंगे। आपको कुछ जरूरी मुद्दों पर अपने माता-पिता से विचार विमर्श करना होगा, तभी आपके मन के बोझ को समाप्त हो पाएंगे।

मीन (Pisces)
आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा, जिससे आपका किसी भी कार्य को करने से मन सम्मान और बढ़ेगा। आप कुछ आज में कुछ नई योजनाएं बनाकर लाभ कमाने में सफल रहेंगे। यदि आप किसी संस्था, बैंक आदि से ऋण उधार लेना चाहते हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान करेंगी, जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी नयी परीक्षा को पहले दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपकी किसी नयी संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी।

जन्मदिन विशेष:

दिनांक 30 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 3 होगा।इस मूलांक वाले काफी खुले विचार के होते हैं. साथ ही ये अपना जीवन स्वतंत्रता से जीना पसंद करते हैं. स्वभाव से शांतिप्रिय, कोमल हृदय, मृदुवाणी और सत्य वक्ता होते हैं. मूलांक 3 के जातक बुद्धिमान, साहसी और निडर होते हैं. इन्हें अपने काम में बेवजह किसी की भी दखलनदाज़ी पसंद नहीं आती. मूलांक 3 के जातक अगर एक बार किसी काम को शुरु कर देते हैं तो उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं.

शुभ दिनांक : 1,3,7,9.

शुभ अंक : 1,3,7,9,30.

शुभ माह : 1,7,9

शुभ वर्ष 2025,2027,2038

ईष्टदेव : भगवान शिव, मां गायत्री

शुभ रंग : भूरा, नीला,चितकबरा

कैसा रहेगा यह वर्ष
इस साल तीन मूलांक वाले लोगों के लिए मान-सम्मान, धन और सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधों या वैवाहिक जीवन में चला आ रहा मतभेद समाप्त होगा। सरकार व राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष शुभ है। कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और लोग आपके फैसलों की प्रशंसा करेंगे। पुत्र के करियर में बेहतर परिवर्तन का समाचार प्राप्त होगा। परिवार में नए सदस्य का आगमन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *