दिल्ली को मिला 500 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा , एलजी और सीएम ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली।

गुरुवार सुबह दिल्लीवालों को 500 इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर डीटीसी बसों का तोहफा मिला। इन बसों को उपराज्यपाल विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इससे दिल्ली में इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसों की संख्या 1300 हो गई है।
इस मौके पर एलजी ने कहा कि आज हमारी तरफ से 500 बसों को हरी झंडी दिखाई गई है। वो प्रदूषण नहीं करेगी, यही हमारी लिए एक बड़ी खुशी की बात है। इस तरीके की नई-नई बसें दिल्ली में और एड होती चली जाएगी। दिल्ली को हमें और बेहतर करना है, इसलिए पूरे प्रयास चल रहे हैं। वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि दिल्ली की सड़कों पर आज से 500 और इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसों का संचालन हो पाएगा। मैं दिल्ली के लोगों को इस मौके पर बधाई देता हूं।