आप बोली-ये तो होना ही था
नई दिल्ली:- दिल्ली में शराब नीति को लेकर दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रहीं हैं। सीबीआई के छापों के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी दिल्ली उक्त मामले में सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिए है। बता दें पिछले दिनों आबकारी नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई पहले ही मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 7 राज्यों में लगभग 31 स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है।
आप ने फिर साधा भाजपा पर निशाना:
सिसोदिया पर हो रही जांचों को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाए हुए है। अब ईडी की इस कार्यवाही के बाद आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, “ये तो होना ही था। मनीष जी को वो धमकी देकर गए थे कि अगर बीजेपी में नहीं आओगे तो ईडी का केस भी बनेगा और जेल भी जाओगे। मनीष सिसोदिया जेल जाने को तैयार हैं, लेकिन झुकने को तैयार नहीं।”