Noida : मंगलवार को सुबह नोएडा में बारिश के बाद दोपहर को खिली धूप

:- सुबह से हो रही तेज बारिश के बाद निकली हल्की धूप


नोएडा :- नोएडा में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का असर मंगलवार सुबह को भी देखने को मिला मंगलवार को सुबह से रुक – रुककर बारिश हो रही थी । बुधवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है दिनभर धूप और बादलों का घेरा बना रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरवेंस का असर अब कम हो रहा है। चक्रवाती हवाओं का असर अभी बना हुआ है।

बारिश के कारण नोएडा वासियों को करना पड़ा समस्याओं का सामना
 मंगलवार सुबह से हो रही बारिश से सडक़ों पर जलभराव और जाम की समस्या रही। कई स्थानों पर नोएडा प्राधिकरण ने सडक़ों की मरम्मत का काम करवाया था। वहां भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते 12वीं तक के स्कूलों को बंद किया गया है। प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुए हादसों में कई लोगों की मौत हुई है। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को बादल छाए रहे । कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली । गर्मी से राहत और ठंडक बरकरार रही । कई जगह बारिश के चलते बिजली सप्लाई बाधित रही । नोएडा को दिल्ली से जोडऩे वाले प्रमुख सडक़ों पर जाम की स्थिति रही । दिल्ली – एनसीआर में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 सालों में दूसरा सर्वोच्च रिकॉर्ड है। इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश 41.6 मिमीद्ध की करीब तीन गुना है। देश की राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122ण्5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर, अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है। पिछले तीन दिनों में हुई बारिश तीन हफ्तों में दूसरी सर्वाधिक लंबी बारिश है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 13 अक्टूबर तक अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ जिलों में तेज बारिश के आसार हैं।