:- 200 लोग डोर टू डोर जाकर करेंगे जागरूक
:- ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव के पास लगाए जाएंगे गीला कूड़ा निस्तारण प्लांट
नोएडा :- नोएडा के बाजारों में नाइट स्वीपिंग की जाएगी। ये स्वीपिंग HCL फाउंडेशन कराएगा। नोएडा प्राधिकरण ने HCL फाउंडेशन से इसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है। वहीं अब 30 से बजाय 200 लोग डोर टू डोर जाकर लोगों में सेग्रीगेशन के लिए जागरूक करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो भी सफाई कर्मी लापरवाही कर रहे है, या जिनके क्षेत्र में सफाई नहीं दिख रही। उनका सर्वे किया जाए और कामना करने वालों को नौकरी से निकाल दिया जाए। ठेकेदार कंपनी पर पेनल्टी लगाई जाए। 10 दिन में अभियान चलाकर नालों नालियों में जमा स्लिट को साफ किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाली सभी कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाए। शहर में आरडब्ल्यूए, बाजार, सोसाइटी और स्कूलों में स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए। शहर में चार कार वाश स्टेशन लगाए जाने है। इस स्टेशनों में ट्रीटेड पानी का प्रयोग किया जाएगा। एक स्टेशन के लिए एक कंपनी का चयन किया गया है। जिसे स्टेशन बनाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया। वहीं बाकी तीन लोकेशन के लिए दोबारा से टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर – 29,35,37 और 93 में सात दिन में कंपोस्टिंग शुरू कराई जाए।
गीले कूड़े के निपटारा के लिए ग्रेटर नोएडा में एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ गीले कूड़े के प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 5 जून तक एग्रीमेंट किया जाए। ये प्लांट ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव के पास लगाया जाना है। जिसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा दोनों शहरों के गीले कूड़े का निपटारा किया जाएगा।