नोएडा :- नोएडा शहर में हम जगह-जगह अपने वाहन को खड़ा करने के लिए पार्किंग शुल्क देते हैं। मगर अब शहर की लगभग 58 जगह बनी पार्किंग मे 1 दिसंबर से अपने वाहन को निशुल्क खड़ा कर पायेंगे। इसका कारण है कि जिन ठेकेदारों को इन पार्किंग का ठेका मिला था। वो सभी पार्किंग के ठेकों को 30 नवंबर को समाप्त हो गए हैं। इसी कारण अब नए ठेके होने तक पार्किंग की सुविधा फ्री रहेगी। इसके बाद भी यदि कहीं पार्किंग शुल्क लेता हुआ पाया गया तो। संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा FIR दर्ज कराई जाएगी यहां हम आपको बता दें कि नए ठेके होने में अभी एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा
मुफ्त पार्किंग के साइड इफेक्ट
नोएडा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में जाम की समस्या से बचने के लिए शहर में वाहन पार्किंग बनाई गई है। जोकिंग ठेकेदार द्वारा चलाई जाती है। मगर अब पार्किंग फ्री होने से शहर में व्यवस्था बिगड़ सकती है। पार्किंग में कार खड़ी करने को लेकर विवाद भी हो सकता है। साथ ही लोगों को जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है
ठेकेदारों पर है अथॉरिटी का बकाया
नोएडा प्राधिकरण 5 निजी कंपनियों द्वारा पार्किंग का संचालन करवा रहा है। मगर यहां गौर करने वाली बात यह है कि ठेकेदार आम जनता से मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क लेते हैं। मगर नोएडा प्राधिकरण का भुगतान टाइम पर नहीं करते। इसीलिए इन पर कुल 20 करोड़ रुपए बकाया है जिसमें से चन्द लाख रुपए का कब तक किया जा चुका है
कुछ प्रमुख जगह जहां रहेगी पार्किंग फ्री
- सेक्टर 25 स्पाइस मॉल
- सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कंपलेक्स
- ब्रह्मपुत्र मार्केट
- सेक्टर 32 लॉजिक मॉल
- शॉप्रिक्स मॉल सेक्टर 61
- सेक्टर 33a आरटीओ ऑफिस
- सेक्टर 54 HCL के सामने
- सेक्टर 142 एड्वेंट के सामने
- सेक्टर 124 और 125 के बीच
- सेक्टर 63 हल्दीराम शॉप और महिंद्रा शोरूम के सामने
- सेक्टर 41
- सेक्टर 104 हाजीपुर