PAK vs AUS WC T20 : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया, वेड ने शाहीन अफरीदी को 3 छक्के लगाकर पलटा मैच

वर्ल्ड कप T20 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गया है। अब फाइनल में 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को दिया बल्लेबाजी का न्योता

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को विकेट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाबर रिजवान में पहले 71 रन की साझेदारी की इसके बाद रिजवान और फखर ने 72 रन की साझेदारी निभाई। रिजवान 67 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। रिजवान का यह 11वां अंतरराष्ट्रीय T20 अर्धशतक रहा। इसके बाद आसिफ अली और शोएब मलिक कुछ खास नहीं कर पाए

आखिर के कुछ ओवरों में फखर जमान मैं कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम को 176 के टोटल तक पहुंचाया । फखर 32 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे

:- ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की की

:- मैथ्यू वेड ने शाहिद अफरीदी की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को दिलाई यादगार जीत

:- अब फाइनल में 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा

वेड और स्टोइनिस ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही 96 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी है मैच जीत जाएगा। डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा था।जब छठे विकेट के लिए मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने 41 गेंदों पर नाबाद 75 रन जोड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। जिसमें मैथ्यू वेड ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 17 गेंदों पर नाबाद 41 रन जड़ दिए

छक्कों की हैट्रिक

जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी के 2 ओवर में 22 रन की दरकार थी और 19 वे ओवर के लिए गेंद शाहीन अफरीदी के हाथ में थी तब इस ओवर को दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा था। लेकिन मैथ्यू वेड ने 19 वे ओवर की आखरी की 3 गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलाई जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल पहुंच गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *