सुप्रीम फटकार के बाद दिल्ली में स्मॉग टॉवर चालू

नई दिल्ली।

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट की स्मॉग टावर को लेकर तल्ख टिप्पणी के बाद कनाट प्लेस स्थित टावर को फिर से चालू कर दिया है। इस टावर का निर्माण साल 2021 में शीर्ष अदालत के आदेश पर हुआ था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्मॉग टॉवर की मरम्मत करने का निर्देश सरकार को दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्मॉग टावर का चालू करना जरूरी है। दरअसल, वायू प्रदूषण पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस में लगे स्मॉग टावर का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को एक टीम भेजी। मैकेनिकल टीम ने बुधवार सुबह  स्मॉग टावर को फिर से चालू कर दिया है।

बता दें कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष और आईएएस अश्वनी कुमार ने एकतरफा फैसला लेते हुए कनाट प्लेस स्थित स्मॉग टावर को बंद कर दिया था।