T20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 स्टेज के पहले ही मैच में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पाकिस्तान ने विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है. ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराते हुए अपनी जीत के साथ शुरुआत की.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम शाहीन अफरीदी (3/31) की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आई और कप्तान विराट कोहली (57) के अर्धशतक की मदद से 151 रन ही बना सकी. जवाब में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (68 नाबाद) और मोहम्मद रिजवान (79 नाबाद ) की ओपनिंग साझेदारी के दम पर 18वें ओवर में ही 13 गेंद शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे या T20 विश्व कप के इतिहास में लगातार 12 जीत का भारत का सफल सिलसिला खत्म हो गया.