The girl said, Modi ji, reduce the inflation, mother kills him for asking for a pencil: बच्ची बोली ,मोदी जी मंहगाई कम करो,पेंसिल मांगने पर माँ मारती है


वायरल हो रही कक्षा एक की छात्रा द्वारा लिखी मोदी जी को चिट्ठी


नई दिल्ली: यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है। लेकिन इन दिनों 6 वर्षीय बच्ची की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखी चिट्ठी खूब चर्चा में है। चिट्ठी न सिर्फ वायरल हो रही है,बल्कि लोग इस पर तरह तरह की टिप्पणी भी जमकर कर रहे हैं। इन दिनों मेंहगाई की मार पूरा देश झेल रहा है,लिहाजा हर आदमी अपनी बात सरकार तक पंहुचाना चाहता है। लेकिन इस मासूम बच्ची की चिट्ठी ने देश के मन की बात प्रधानमंत्री तक पहुँचाई है।

ये लिखा है चिट्ठी में:


जानकारी के अनुसार ये पत्र पीएम मोदी को एक छोटी बच्ची ने लिखा है। उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले स्थित छिबरामऊ निवासी कृति दुबे जो कि सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक में पढ़ती हैं। छात्रा ने महंगाई से परेशान होकर पीएम को पत्र लिखा है। पत्र में छात्रा ने महंगी हुई पेन्सिल इरेज़र कॉपी इत्यादि के बढ़ते दामों से हो रही परेशानी के बारे में जिक्र करते हुए लिखा है कि
” मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत मंहगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं। दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *