UPTET 2021 Exam : परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से पहले पेपर लीक, सीएम योगी ने किया ट्वीट दोषियों की संपत्ति होगी जब्त

UPTET 2021 Exam :- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2021 को रद्द कर दिया गया है। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से पहले ही लीक हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।UPTET की परीक्षाएं 2 स्विफ्ट में होनी थी सुबह 10:00 से 12:00 के बीच प्राथमिक स्तर और दूसरी दोपहर 2:30 से 5:00 के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी। इस मामले में यूपी STF व पुलिस ने अलग-अलग जिलों से 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लोगों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि TET की परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण से परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। परीक्षा एक माह के अंदर फिर से कराई जाएंगी।

रात में मिली थी पेपर ली की जानकारी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल जिलों में TET के प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना यूपी STF को देर रात मिली। परीक्षा को लेकर पहले से सक्रिय STF ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रश्न पत्र को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ साझा किया और प्रश्न पत्र की सत्यता पता की। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह हूं मैं हूं वही पेपर है जो परीक्षा में आने वाला था। इतना पता लगते ही STF ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी और सुबह तक 2 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इतने परीक्षा केंद्रों पर हो रही थी परीक्षा

UPTET की परीक्षा प्रदेश में 2736 केंद्रों पर आयोजित किया जा रही थी। और इस में भाग लेने वाले की कुल संख्या 19,99,418 थी

एडमिट कार्ड से मुफ्त यात्रा कर सकते हैं कैंडिडेट

उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी कैंडिडेट को अपने घर वापस जाने के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड दिखाकर बस में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं

दोबारा परीक्षा के लिए नहीं देना होगा शुल्क

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार UP TET की परीक्षाओं के पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द कर दी गई है दोबारा 1 महीने के भीतर अभ्यार्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षाएं कराई जाएंगी

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

UP TET परीक्षा लीक मामले में अब तक लखनऊ से 4, शामली से 3 अयोध्या से 2 कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। STF की टीम लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी कर रही है

UPTET का पेपर लीक होने वालों की संपत्ति होगी जब्त : मुख्यमंत्री योग

UPTET परीक्षा लीक होने के मामले में सीएम योगी का बड़ा बयान ट्वीट के द्वारा सामने आया है। उन्होंने कहा कि, UP TET 2021 की परीक्षा लेकर आने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाह की जाएगी। दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व रासकू का तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना बोले बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़

UP TET परीक्षा लीक मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा

“UP TET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा के परिणाम रद्द होना आम बात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *