Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 26 अगस्त 2022दिन बृहस्पतिवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु वर्षा ऋतु
मास भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि त्रयोदशी 10:37 तक तत्पश्चात चतुर्दशी नक्षत्र पुष्य 16:16 तक तत्पश्चात अश्लेषा
योग वरीयान 01:57 तक तत्पश्चात परिघकरण वणिज 10:37 तक तत्पश्चात भद्रा 23:33 तक तत्पश्चात शकुनि
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 13:45 से 15:21 तक
सूर्योदय 05:42सूर्यास्त 18:34
NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 7 वाले जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं. ये लोग काफी मेहनती होते हैं. ये बुद्धिमान, निडर और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. इस अंक के जातक अपने जीवन में खूब दौलत और शोहरत कमाते हैं. इनका भाग्य हमेशा इनके साथ रहता है. अपने कार्यक्षेत्र में ये खूब तरक्की करते हैं. इन लोगों के बिगड़े हुए काम भी आसानी से बन जाते हैं. यह लोग रहस्यमयी होते हैं और ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. मूलांक 7 के जातकों को जिंदगी में खूब मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है. इन लोगों में एकाग्रता का कोई तोड़ नहीं होता. इन लोगों की धैर्य शक्ति दूसरों की अपेक्षा कहीं ज्यादा अधिक होती है। ये जातक मुश्किल वक्त में भी एकदम शांत रहते हैं.

शुभ दिनांक : 5,7,11शुभ अंक : 16, 25, 34, 43, 52
शुभ माह : 1,3,5,7,9,11शुभ वर्ष : 2025, 2027, 2034 2048
ईष्टदेव :गणेशजी गुरु बृहस्पति शुभ रंग : पीला नारंगी क्रीम
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
अंक 7 के लिए 2022 वर्ष कार्य को लेकर नये रास्ते खोल रहा है इसलिए आप नया व्यापार शुरू कर सकते हैं और अपने व्यापार में धन का निवेश करेंगे। यह वर्ष आपको नए-नए अवसरों के साथ विदेशी कॉन्टेक्ट्स से भी ऑर्डर दिलाएगा, जिससे कार्य में आप अपनी ही मेहनत से सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपको अपने मान-सम्मान की बहुत ही चिंता रहती है। इस वर्ष भी कार्यक्षेत्र में आपको अपनी छवि बना कर रखने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। जो नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं या नौकरी बदलना चाह्ते हैं उन्हें मनचाही जगह नौकरी मिलेगी। जुलाई के बाद आपके ही साथ काम करने वाले कर्मचारी आपको अपने बॉस की नजरों में गिराने की कोशिश करेंगे। जिसके लिए आपको बहुत ही ध्यान रखना होगा। साल के अंत में आप अपने कार्य को लेकर बहुत ही ऊर्जावान और सक्रिय बने रहेंगे।