गाज़ियाबाद पुलिस ने चोरी हुए 111 मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए
गाजियाबाद:- मोबाईल खो जाने या चोरी हो जाने पर लोगों को उसके वापस मिलने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं रहती,पुलिस में शिकायत भी सिर्फ सिम लेने की औपचारिकता के लिए ही कि जाती है। लेकिन उत्तरप्रदेश की गाज़ियाबाद पुलिस ने ऐसे 111 लोगों के चेहरों पर मुस्कान दी,जो अपना मोबाइल चोरी हो जाने के बाद उसके वापसी की उम्मीद ही खो चुके थे। दरअसल सर्विलांस प्रभारी सचिन मलिक और उनकी टीम को उस समय भारी सफलता मिली कि जब पुलिस ने ऐसे 111 मोबाइल बरामद कर लिये जो या तो चोरी हो गये थे या फि र गुम हो गये थे। आज एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने मीडिया के सामने बरामद मोबाइल को उनके स्वामियों को लौटाकर उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लाने का काम किया। इस सफ लता के संदर्भ में एसपी क्राइम ने बताया कि उन्होंने 1 जनवरी 2021 से लेकर 30 जुलाई तक चोरी अथवा गायब हुए 983 मोबाइल की बरामदगी के लिये सर्विलांस प्रभारी सचिन मलिक की टीम को लगाया था। इस क्रम में उनकी टीम ने दिन रात एक करके उन मोबाइल में से 111 मोबाइल बरामद कर लिये। इसके अलावा अन्य मोबाइल की बरामदगी के लिये भी प्रयास जारी रखे। श्रीमती शर्मा ने बताया कि जो मोबाइल बरामद हुए उनकी लोकेशन आस.नास ना होकर दुरस्थ राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, असम, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट, बिहार, राजस्थान व हरियाणा में मिली थी। लोकेशन मिलने के बाद सर्विलांस की कई टीम बनाई गई और जिन स्थानों पर मोबाइल की लोकेशन मिली थी उन स्थानों के थानों की पुलिस की सहायता लेकर ये मोबाइल बरामद किये। श्रीमती शर्मा ने बताया कि जो 111 मोबाइल मिले हैं उन्हें उनके मालिकों को सुपूर्द करने की कवायद शुरू कर दी गई है। एसपी क्राइम ने बताया कि जो मोबाइल बरामद हुए उनकी अनुमानतरू कीमत 25 लाख से अधिक है।