Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 10 सितम्बर 2022दिन शनिवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु वर्षा ऋतु
मास भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)पक्ष शुक्ल पक्ष
तिथि पूर्णिमा 15:28 तक तत्पश्चात अमावस्या नक्षत्र शतभिषा 09:37 तक तत्पश्चात पूर्वाभाद्रपद
योग धृति 14:55 तक तत्पश्चात शूल करण बव 15:28 तक तत्पश्चात बालव 02:17 तक तत्पश्चात कौलव
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 08:56 से 10:30 तक
सूर्योदय 05:49सूर्यास्त 18:18
NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

जिन लोगों का मूलांक 1 होता है वह लोग बहुत ही मिलनसार और सरल स्वभाव के होते हैं। इतना ही नहीं वह लोगों के साथ बहुत जल्द निकटता बढ़ा लेते हैं। ऐसे लोग अपनी मधुर वाणी और सरल व्यवहार से सामने वाले का मन बहुत जल्द जीत लेते हैं। इस मूलांक के लोगों को स्वामी ग्रह सूर्य होता है जिसके चलते ये सामना वाले व्यक्ति को अपने कार्यों और वाणी से प्रभावित कर लेते हैं। साथ ही इन लोगों में ईमानदारी कूट कूटकर भरी होती है। ये निडर साहसी व स्वाभिमानी होते हैं जीवन में आने वाली कठिनाइयों से ये घबराते नहीं हैं।मूलांक के लोग अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं। इनकी कार्यकुशलता, वाणी दक्षता और समय की प्रतिबद्धता के कारण ही ये लोग अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं। साथ ही ये लोग अपना हर कार्य को पूर्णता के साथ करते हैं। इस मूलांक के लोगों को सभी काम व्यवस्थित तरीके से करने की आदत होती है।इनकी टाइम मैनेजमेंट स्किल और इनकी लीडर शीप क्वालिटी के कारण ही ये लोग राजनीति और प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च पदों पर विराजमान होते हैं। यदि इनकी आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो सामान्य तौर पर इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, इनको धन की कमी नहीं होती।

शुभ दिनांक : 1,10,19,28शुभ अंक : 1,2,8,10,19,28,
शुभ माह : 3,5,7,9,11शुभ वर्ष : 2024, 2029, 2035 2045
ईष्टदेव : श्री सूर्य देवता मां गायत्री शुभ रंग : लाल, मेहरून
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
इस वर्ष आपको महसूस होगा कि आपके हमसफर आपके लिए आदर्श जीवनसाथी हैं। इसकी वजह से आप उनके लिए बहुत कुछ दिल से करना चाहेंगे। आपसी संबंध मजबूत होंगे और उनके दिल में भी आपके लिए जगह बनेगी।अगर आप नौकरी करते हैं तो यह साल मेहनत मांग रहा है लेकिन यह मेहनत आपके आने वाले समय में बहुत काम आएगी और इससे आपकी नौकरी में स्थिति मजबूत होगी।यदि आप व्यापारी वर्ग से संबंधित हैं तो आपको वर्ष की शुरुआत में थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान बिजनेस पार्टनर से झगड़ा होने और बिजनेस में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है लेकिन वर्ष का मध्य अच्छा रहेगा और आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाने में कामयाब रहेंगे।