नोएडा :- गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा सवेरा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस बुजुर्गों के घर जाकर उनका हाल ले रही है साथ ही बुजुर्गों को आश्वस्त कराया जा रहा है कि कोई भी समस्या होने पर गौतम बुध नगर पुलिस उनके साथ खड़ी है पुलिस के अधिकारियों द्वारा बुजुर्ग सीनियर सिटीजंस को नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं जिसे जो भी समस्या हो। संबंधित अधिकारी को फोन कर कर उनको अवगत कराया जा सके।
पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध अपराध नियंत्रण के साथ-साथ गौतम बुध नगर में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा तथा समस्या के प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं उनके द्वारा अपराधियों के विरुद्ध समय-समय पर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जा रही है। और आम नागरिक जिसमें विशेष रूप से बुजुर्ग/ सीनियर सिटीजन जो किसी भी कारण से अपने बच्चों से अलग या अकेले रहते हैं उनकी सुरक्षा और परेशानी को ध्यान में रखते हुए सवेरा अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
नोएडा ACP-2 रजनीश वर्मा ने जाना सेक्टर 22 के बुजुर्गों का हाल
आज सवेरा अभियान के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन में ACP 2 नोएडा रजनीश वर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ सेक्टर 22 स्थित सीनियर सिटीजन के पास जाकर उनका हालचाल लिया।साथ ही उन्होंने बुजुर्गों से बात की और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी समस्या या परेशानी होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने के लिए कहां। ACP 2 रजनीश वर्मा ने पुलिस सहायता नंबर व अपना संपर्क नंबर भी उनके साथ साझा किया
गौतम बुध नगर पुलिस के द्वारा निरंतर चलाए जा रहे इस सवेरा अभियान की सीनियर सिटीजंस ने प्रशंसा करते हुए पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया