नोएडा :- पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 04/01/2022 को एसीपी-2 नोएडा रजनीश वर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-11, सेक्टर 12, मेट्रो मार्केट, सेक्टर-22, सेक्टर-30, पैराडाइज मार्केट में पेट्रोलिंग करते हुए पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। उनके द्वारा बढ़ते कोविड संक्रमण के दृष्टिगत लोगों से मास्क पहनने, सेनिटिजर का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु अपील की गई व कोविड प्रोटोकॉल का पालन ना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। उनके द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई व बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे 50 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने व ड्यूटी के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव करते हुए कोविड गाइडलाइंस का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया