नोएडा। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के एक मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो से ब्लैकमेल कर दो लॉक रुपए की मांग करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
यहां आपको बता दें पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार ने पुलिस को 5 अक्टूबर को तहरीर दी थी पुलिस ने अभियुक्त राजेश मिश्रा के खिलाफ आईटी एक्ट मैं मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पीड़ित की पत्नी की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो फेसबुक पर डाल दी। फोटो हटाने की बात कहने पर पीड़ित की पत्नी के साथ गाली गलौच व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। साथ ही फोटो हटाने के लिए दो लाख रुपयों की मांग की मांग करने लगा। पैसे ना देने पर ब्लैकमेल व धमकी की देता था
अभियुक्त की गिरफ्तारी
वंचित अभियुक्त राजेश मिश्रा पुत्र बाबूराम मिश्रा निवासी बलखोरा मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया