हेल्पिंग हैंड्स समाज सेवी संस्थान की पहल पर सेक्टर 53 मै अवि फार्मेसी का नगर मजिस्ट्रेट द्वारा उद्घाटन, रजनी कटारिया ने कहा गरीबों जरूरतमंदों की सेवा मकसद

आज नोएडा में हेल्पिंग हैंड्स समाज सेवी संस्था के प्रयास और सहयोग के लिए नोएडा सेक्टर 53 में अवि फार्मेसी का उद्घाटन किया गया। जिस का उद्घाटन नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमेश निगम द्वारा फीता काटकर किया गया

उन्होंने हेल्पिंग हैंड्स समाज सेवी संस्थान की अध्यक्ष रजनी कटारिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा आपके प्रयास से इतनी बड़ी फार्मेसी खुलवाई गई है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि सर्वे के माध्यम से गरीब व जरूरतमंदों की पहचान कर कर उन्हें लाभ पहुंचाना संस्था का काम है

हेल्पिंग हैंड्स समाज सेवी संस्था की अध्यक्ष रजनी कटारिया ने कहा

समाज सेवी रजनी कटारिया ने कहा कि संस्थान अन्य माध्यमों से भी सेवा करती आ रही है। फार्मसी खुलवाने का उनका मकसद हर गरीब और जरूरतमंद को पहचान कर उन तक मदद पहुंचाना है

इस अवसर पर मौजूद रहे

रोटरी क्लब के अध्यक्ष मेजर दलबीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रमुख समाजसेवी व नोएडा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप खन्ना ने भी विचार रखे, तथा फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व महासचिव के के जैन भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे व शुभकामनाएं दी, समाजसेवी संस्था लोक मंच के संस्थापक महेश सक्सेना भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए

इस अवसर पर सांसद दुष्यंत गौतम की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी गौतम, एस.के.सिंघल, धर्मेन्द्र शर्मा, ड़ा0 यूविका, हेल्पिंग हैण्डस संस्था के महासचिव अशोक यादव, गिरीश गोविल,
के.के.भाटिया, पूनम जैन, रेनू आनन्द, रीता उपाध्याय,मुक्ता गणेशन सहित पूरी हेल्पिंग हैण्डस संस्था की टीम उपस्थित रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *