कर्मचारियों ने ही स्टोर में चोरी कराई
नोएडा:- सेक्टर.39 पुलिस ने सदरपुर कॉलोनी स्थित ग्रॉसरी स्टोर से लाखों रुपये और सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान स्टोर के मैनेजर और डिलीवरी ब्वॉय के रूप में हुई है। पुलिस ने उनसे लाखों रुपये भी बरामद किए हैं।
सदरपुर कॉलोनी में कंपनी का ग्रॉसरी स्टोर है। संबंधित कंपनी ऑनलाइन खाद्य उत्पाद सहित अन्य सामान की घर में डिलीवरी करती है। स्टोर के संचालक हार्दिक गोयल ने थाने में शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उनके स्टोर से आठ लाख रुपये और सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान बुधवार को दो आरोपियों को सेक्टर.99 से गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान दिल्ली के न्यू कोंडली निवासी महराज और हाथरस के गांव केवलगढ़ी निवासी सचिन के रूप में हुई। आरोपी महराज ग्रॉसरी स्टोर में मैनेजर है जबकि सचिन डिलीवरी ब्वॉय है। पुलिस ने आरोपियों से स्टोर से चोरी किए गए 605609 रुपये, एक लैपटॉप, वारदात में इस्तेमाल कार सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों अपना ग्रॉसरी स्टोर खोलना चाह रहे थे, इसलिए स्टोर में चोरी की। इसके अलावा आरोपी काफी दिनों से ग्रॉसरी स्टोर से थोड़ी.थोड़ी रकम चोरी कर रहे थे। स्टोर के कुछ पैसे आरोपियों के बैंक खातों में भी जमा है। पुलिस दोनों के खाते सीज कर रही है। आरोपियों ने कंपनी के उत्पादकों की बिक्री का रखा पैसा चोरी किया था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।