आज आया 325 किलो बारूद,आज से ही लगाया जाएगा
नोएडा:- नोएडा के सुपरटेक ट्विन्स टावर को तोड़ने के लिए शनिवार की सुबह 325 किलो बारूद पलवल से यहां पहुंच गया है। पलवल से विस्फोटक पदार्थ को कड़ी सुरक्षा के बीच नोएडा के ट्विन्स टावर में लाया गया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा की एमराल्ड परियोजना से जुड़े सुपरटेक के 40 मंजिला ट्विन टावर को ढहाने के लिए शुक्रवार को 28 अगस्त की तारीख तय की। आज से दोनों
टावरों में बारूद लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
एक हफ्ते की अतिरिक्त मोहलत:
न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने दोनों टावर को गिराने की कवायद में जुटी एजेंसियों को इस आधार पर 29 अगस्त से चार सितंबर के बीच की एक सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत भी दी है कि तकनीकी या मौसम संबंधी कारणों से इमारतों को ढहाने की प्रक्रिया में कुछ देरी हो सकती है।
कोर्ट ने इससे पहले नियमों के उल्लंघन को लेकर दोनों इमारतों को गिराने के लिए 21 अगस्त की समय सीमा निर्धारित की थी। जिसे बाद में बढाकर 28 अगस्त कर दिया गया । साथ ही
कोर्ट ने सुपरटेक के प्रबंधन सहित अन्य सभी संबंधित एजेंसियों को टावर को गिराने की कवायद में जुटी एजेंसियों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है।