:- 70 रूपये प्रति कुंतल से हुआ 90 रूपये प्रति कुंतल
गोरखपुर/नोएडा:- उत्तर प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह जनपद गोरखपुर में कोटेदारों का लाभांश बढ़ाये जाने तथा उन्हें सी0एस0सी0 के रूप में विकसित किये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा उचित दर विक्रेताओं का लाभार्थियों में नियमानुसार खाद्यान्न वितरण करने की सराहना करते हुये उचित दर विक्रेताओं को उपहार के रूप में लाभांश 70 रुपए प्रति कुन्तल से बढ़ाकर 90 रुपए प्रति कुन्तल अर्थात 20 रुपए प्रति कुन्तल की वृद्धि की घोषणा की गयी।
इसी क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में भी जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व एवं विधायक दादरी तेजपाल नागर की गरिमामयी उपस्थित में कोटेदारों का लाभांश बढ़ाये जाने तथा उन्हें सी0एस0सी0 के रूप में विकसित किये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, आपूर्ति विभाग के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनपद के उचित दर विक्रेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विधायक के द्वारा भी उचित दर विक्रेताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा लाभार्थियों को किये जा रहे वितरण कार्य की सराहना की गयी साथ ही मुुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं पर खुशी जाहिर की गयी। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारी एवं उचित दर विक्रेताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण भी देखा गया।