नोएडा में खुला दवा बैंक, इन्हें मिलेगा लाभनोएडा।


नोएडा लोकमंच द्वारा पुराने बारात घर ,ओ ब्लॉक सेक्टर 12 नोएडा में, स्थानीय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्वास्थ्य लाभ के लिए मुफ्त दवा बैंक की शुरुआत की गई है।
नोएडा लोक मंच के महासचिव श्री महेश सक्सैना जी ने बताया कि यहाँ निःशुल्क दवाएँ उपलब्ध कराने के अलावा, मरीजों के लिए एलोपैथिक, होम्योपैथिक और एक्युप्रेशर डॉक्टरों की सेवाएँ भी उपलब्ध हैं। ये सुविधाएं रविवार को छोड़कर सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चिकित्सकों की समय सारणी के आधार पर उपलब्ध हैं। श्री सक्सेना जी ने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में और अधिक डॉक्टरों और विशेषज्ञों को लाने का प्रयास किया जा रहा है।


कमोडोर वी.एम.स्वामी, जो वर्तमान में इस दवा बैंक के कार्य को देख रहे हैं, ने आसपास के क्षेत्रों के डॉक्टरों से आग्रह किया है कि वह जरूरतमंद मरीजों को इस दवा बैंक में निशुल्क दवा प्राप्त करने के लिए भेजें एवं इस परोपकारी सेवा में नोएडा लोकमंच का सहयोग करें , जिससे यह नोएडा दवा बैंक सही मायने में सफल हों सके । समस्त नोएडा वासियों से यह अपील है कि वह जरूरतमंद मरीजों को इस दवा बैंक से निशुल्क दवा लेने के लिए प्रोत्साहित करें।