:- ईएमसीटी की टीम ने इंद्रजीत सिंह के सहयोग से गरीब मजदूरों मे क़रीब 100 कंबलो का वितरण किया गया
नोएडा :- नववर्ष के प्रथम त्योहार मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनवायी गई जिसे बच्चो और 200 से अधिक मजदूरो को वितरित किया गया। साथ ही सर्दी को देखते हुए ईएमसीटी द्वारा एक बार पुनः कंबल वितरण किए गए। इस बार इंद्रजीत सिंह के द्वारा क़रीब 100 कंबलो का वितरण में सहियोग किया गया, उन्होंने ईएमसीटी के कार्यों की बहुत सराहना की और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।
आज ज्ञानशाला में आये अथितिगणों ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया और उनको भविष्य में आगे बढ़ने की सीख दी।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे
आज इस मुहिम में रेखाबेन डेकीवाड़िया , सूचित डेकीवाड़िया, इंद्रजीत सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, राजीव सिंह, राजहंस गौतम, सुबोध वर्मा, वरुणा सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह , इत्यादि माननीय अतिथि गण उपस्थित रहे।