:- कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
नोएडा :- नोएडा के थाना सैक्टर-113 में स्थित सर्फाबाद गांव मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहा भीषण आग आग लगने की खबर पूरे इलाके में फैली। सूचना मिलते ही पुलिस थाना सेक्टर 113 व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची । बता दे कि नोएडा के सैक्टर-74 स्थित सर्फाबाद गांव में खान अस्पताल के पास झुग्गी झोपाड़ियों है जहां रविवार को लगभग 4:15 पर भीषण आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग द्वारा जब तक उस पर काबू पाया जाता तब तक इस आग से लगभग दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई
दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां आग में जलकर हुई स्वाहा
आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़िया व नोएडा पुलिस थाना 113 मौके पर पंहुच कर आग बुझाने में जुट गई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग द्वारा जब तक उस पर काबू पाया जाता तब तक इस आग से लगभग दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया था।
हम आपको बता दें कि सर्फाबाद गांव में आग लगने का यह कोइ पहला मामला नही है। इससे पहले भी कुछ वर्ष पूर्व भी यहा भीषण आग लगी थी।जिसमें कई झोपाड़िया जलकर राख हो गयी थी।