Noida : सपा नेता की कम्पनी पर आयकर का छापा

:- सपा नेता श्याम सुंदर की घनाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी पर नोएडा में भी आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी


नोएडा :- समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के नेता श्याम सुंदर यादव की कंस्ट्रक्शन कंपनी घनाराम के ठिकानों पर बुधवार सुबह 5 बजे से आयकर विभाग (income tax department) की छापेमारी चल रही है। नोएडा, झांसी, कानपुर और लखनऊ में 18 स्थानों पर टीमें पहुंची हैं। इस कंपनी में श्याम सुंदर के भाई बिसन सिंह की भी हिस्सेदारी है।

किन ठिकानों पर अधिकारी कर रहे हैं छापामारी
बताया जाता है कि झांसी में करीब 8 जगह, कानपुर में 6 ऑफिस और लखनऊ में दो जगह पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली और नोएडा में भी बिल्डर्स के दफ्तरों पर दो टीमें दस्तावेज खंगाल रहीं हैं। इस ऑपरेशन में विभाग की लगभग 36 आयकर टीमें लगी हुई हैं। झांसी में घनाराम कंस्ट्रक्शन का कॉर्पोरेट दफ्तर है। झांसी के सिविल लाइन स्थित दफ्तर और आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम रेड कर रही है। यहां 8 जगहों पर टीम दस्तावेज खंगाल रही हैं। इसमें सपा नेता श्याम सुंदर सिंह, बिल्डर वीरेंद्र राय, राकेश सिंह बघेल, विजय सरावगी समेत 8 लोगों के यहां इनकम टैक्स की रेड बुधवार सुबह से जारी है। बताया जा रहा है कि इनके यहां टैक्स चोरी का मामला आयकर विभाग को मिला है। घनाराम कंस्ट्रक्शन के साथ ही बसेरा बिल्डर्स के ऑफि स पर भी टीमें पहुंची हैं। श्याम सुंदर ने बुंदेलखंड में डैम कंस्ट्रक्शन करवाए हैं। आयकर विभाग की टीमों ने कानपुर में 6 जगह पर छापेमारी की। रियल एस्टेट के कारोबार कर रहे नवशील धाम में इनकम टैक्स की टीम सुबह छापेमारी करने पहुंची। नवशील धाम ट्रस्ट समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए राजेश यादव का बताया जा रहा है। वहींए आसपास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स भी तैनात है। घर के किसी भी सदस्य को बाहर निकलते नहीं देखा गया है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि छापेमारी के वक्त रियल एस्टेट कारोबारी राजेश अंदर थे या नहीं। इनकम टैक्स की तीन टीमें नोएडा, दिल्ली और लखनऊ में भी छापेमारी कर रही है। लखनऊ में बताया जा रहा है आयकर विभाग की टीम दो स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। लखनऊ के अलावा नोएडा और दिल्ली में भी यूपी से जुड़े दो रियल एस्टेट कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। अब तक आयकर विभाग के किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *