: – ‘फ्री स्पीच’ का विमोचन हुआ, तीन दिग्गज पत्रकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
नोएडा :- नोएडा मीडिया क्लब ने सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन उद्यमियों की संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के सेक्टर-6 स्थित सभागार में हुआ। इस मौके पर नोएडा मीडिया क्लब द्वारा प्रकाशित ‘फ्री स्पीच’ मैगजीन का विमोचन किया गया। नोएडा मीडिया क्लब ने देश के तीन दिग्गज पत्रकारों शंभूनाथ शुक्ला, विनोद अग्निहोत्री और वीरेंद्र मलिक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके अतिथियों ने किया।
शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। इनमें दादी की रसोई का संचालन करने वाले अनूप खन्ना, कनफेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (कोनरवा) के संस्थापक अध्यक्ष पीएस जैन, फेलिक्स अस्पताल के संस्थापक डॉ.डीके गुप्ता, सुमित्रा अस्पताल के संस्थापक डॉ.वीके गुप्ता, प्रकाश अस्पताल के संस्थापक डॉ.वीएस चौहान, आलोक सिंह, कवि ओम रायजादा, फोनरवा के पूर्व अध्यक्ष एनपी सिंह, फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, एनईए के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार और महासचिव वीके सेठ, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल, नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार चौधरी और सुभाष सिंह को सम्मानित किया गया।
शहर के तमाम दिग्गज हुए शामिल
होली मिलन समारोह के दौरान राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा.अरुणवीर सिंह, अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आरएस छवि, यूपी के खेल सचिव सुहास एलवाई, नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र, गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी (ट्रैफिक) अनिल कुमार यादव, नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति पाठक, एसीपी रजनीश वर्मा, भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान,वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, आरपी रघुवंशी,मोहम्मद आजाद, सुरेश चौधरी, प्रकाश अस्पताल से आयुष चौहान, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर, महासचिव विनोद राजपूत, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल, गौतमबुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील भाटी, नोएडा मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष रिंकू यादव, इकबाल चौधरी, हरवीर चौहान, ईश्वर, सौरभ राय, प्रमोद शर्मा, मनोज त्यागी, सुशील अग्रवाल, सुनील घोष, दीपक यादव, हिमांशु, रवि यादव, रमेश शर्मा, दिनेश शर्मा, संगीता चौधरी,प्रिया राणा, सुमन चौधरी, सुनैना सिंह, ए के लाल सहित अन्य मौजूद रहे।