:- इस बार नहीं आएंगे किसी भी जनप्रतिनिधि के झूठे बहकावे में : सुखवीर खलीफा
नोएडा :- आज भारतीय किसान परिषद की कोर ग्रुप की मीटिंग सेक्टर 70 में हुई इस मीटिंग में 16 जून को नोएडा प्राधिकरण पर किए जाने वाले 81 गांव के धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई और सभी लोगों की जिम्मेदारी भी तय की गई है कौन किस कार्य को करेगा इस आंदोलन को बड़े स्तर पर करने की पूरी रणनीति भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा और सुरेंद्र प्रधान ने तैयार की है
आज सुबह से ही गांव में जन जागरण अभियान के तहत गांव गुलावली, बहलोलपुर, मामूरा में पंचायती की गई और सभी से आग्रह किया गया कि भारी संख्या में 16 जून को नोएडा प्राधिकरण पर धरना स्थल पर पहुंचे। इस बार किसान अपनी सभी लिखित मांगों को मनवा कर ही वापस आएंगे पूर्व मे नोएडा प्राधिकरण पर चले 122 दिन के आंदोलन में जो समझौता क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह वह पुलिस प्रशासन के सामने नोएडा के अधिकारियों ने किया था और जनप्रतिनिधियों ने खुले मंच से कहा था कि हम किसानों की इन मांगों को पूरा कर आएंगे और नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने तो यहां तक कहा था की मैं भगवान राम की कसम खाता हूं आपका एक कार्य कर आऊंगा लेकिन आज तक किसानों का एक भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है इसलिए किसानों में जनप्रतिनिधियों व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ भारी आक्रोश है
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि इस बार नोएडा प्राधिकरण से हम अपने सभी करार पूरे कराएंगे और किसी भी जनप्रतिनिधि के झूठे बहकावे में नहीं आएंगे।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर भारतीय किसान परिषद के मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, सुधीर चौहान ,सुरेंद्र प्रधान, जय वीर प्रधान, आशीष चौहान ,सूरज प्रधान, उदल आर्य, शरदा राम कसाना, गजन, नीरज त्यागी,मुनेश प्रधान, कंवरपाल अवाना, मुनेश प्रधान, राजेंद्र यादव, सोनू यादव,अतुल यादव रवि चौहान,संदीप चौहान वीरेंद्र राजपूत आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।