NOIDA SOS BOX : नोएडा में बटन दबाते ही अब तुरंत पहुंचेगी मदद

HEADLINES

:- नोएडा में 76 स्थानों पर लगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स

:- बटन दबाते ही कमांड कंट्रोल पहुंचेगी जानकारी, जीपीएस से ट्रैक कर मिलेगी तुरंत मदद


नोएडा :- इंटीग्रेटड सिक्यूरटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नोएडा के चौराहों व अन्य स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बाक्स ईसीबी लगाए जा रहे है। अब तक 76 स्थानों पर इन बाक्स को लगाया गया है। इस बाक्स में एक हैल्प बटन है। जिसे दबाकर आप सीधे कमांड कंट्रोल रूम से जुड़ सकते है।

नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया


   नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि एक चौराहे पर एक इमरजेंसी कॉल बाक्स लगाया गया है। डीजीएम ने बताया कि बटन दबाते ही कमांड कंट्रोल रूम में लगा इमरजेंसी सेक्शन ऑन हो जाएगा और आप सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। वहां बैठा कंट्रोलर आपको देख भी सकता है और बातचीत भी कर सकता है। कंट्रोल रूम से आपकी समस्या पूछी जाएगी। जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेस कर उसी जगह पर पेट्रोलिंग पुलिस वाहन या एम्बुलेंस पहुंचेगी। ये सेवा 24 घंटे काम करेगी। उन्होंने बताया कि अक्सर सडक़ दुर्घटना के बाद लोगों को बचा पाना इसलिए मुश्किल हो जाता है कि क्योंकि समय से वह अस्पताल नहीं पहुंच पाता। इस स्थिति में यदि कोई व्यक्ति हमे ईसीबी के जरिए संदेश देगा तो वहां मौजूद सबसे नजदीक एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा सकेगा। साथ कंट्रोल रूम के जरिए अस्पताल को भी जानकारी दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि पूरे शहर को सर्विलांस में तब्दील किया जा चुका है। यहां 1076 कैमरे लगाए गए है। जिनसे शहर के यातायात की 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग कमांड कंट्रोल रूम से की जा रही है। इन कैमरों की मदद से ऑनलाइन चालान भी किए जा रहे है। ग्रीन कोरिडोर से लेकर पुलिस विभाग के कई केस भी इन कैमरों की मदद से साल्व किए गए।

जानिए किन स्थानों पर लगे हैं अभी तक ईसीबी

हाजीपुर चौराहा, सेक्टर 63 इनफील्ड, एबीसीडी चौराहा सेक्टर 63, ओकाया चौक सेक्टर 62, 12-22 टी प्वांट, स्टेडियम चौराहा, गोल चक्कर आईओसीएल, डीएम चौराहा, झुंडपुरा चौराहा, सेक्टर 19,20, जेएसएस तिराहा, डीएस ग्रुप तिराहा सेक्टर 66, होशियारपुर तिराहा, एल्डिको चौराहा, सेक्टर 91 टी प्वाइंट, वंसुधरा इंक्लेव बाउंड्री, डिग्री कॉलेज तिराहा, महामाया, सिटी सेंटर, सेक्टर 18,52,76,51 और इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो स्टेशन, फोर्टिस मेट्रो स्टेशन , रजनीगंधा चौराहा, एडोब चौराहा, एचसीएल चौराहा समेत कुल 76 स्थानों पर इन ईसीबी को लगाया गया है। जिसके द्वारा इमरजेंसी के समय मे जल्द से जल्द राहत पहुचाये जा सके।