:- अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव 21 जून
:- सनशाइन सोसायटी ने अंडर प्रिविलेज और बुजुर्गों के साथ मनाया योग दिवस
नोएडा :- इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की 79 वर्ष सदास्य मंजू अग्रवाल जो योग आचार्य भी हैं ने सनशाइन सोसायटी जो एक गैर सरकारी संस्था है।यह संस्था अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों और बुजुर्गों के लिए काम करती है इसे वैशाली मेहता चलती है तथा अम्मू केयर की सहयोगी निरुपमा चौधरी के सहयोग से जो सनशाइन की भी वरिष्ठ सदस्य भी हैं।
110 बच्चों और उनके सिखाने वालों के साथ मिलकर इस पर्व पर पिछले एक सप्ताह से पूर्ण योग प्रोटोकॉल सिखाया और आज 21 जून को बच्चों के स्वरूप और उच्च जीवन शैली की उपयोगिता बताते हुए उत्सव और प्रसन्न हृदय से सबने मिल्कर इस पर्व को बहुत सुंदर धंग से मनाया ल्य
प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों को साकार करने के लिए बच्चों को इसकी उपयोगिता से परिचित कराया और उसे जीवन भर अपनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों बड़ों ने सभी सूक्ष्म व्यायाम, आसन और प्राणायाम किए। प्रार्थना से शुरू कर समाज और देश की सेवा करने की शपथ ली और शांति पाठ व राष्ट्रगान से समापन किया l
यह कार्यक्रम सेक्टर 93 नोएडा के गेमर स्थिति समुदाय सामुदायिक भवन में आयाजित किया गया ll