UP TET परीक्षा रद्द होने के विरोध में समाजवादी पार्टी जिला गौतम बुद्ध नगर ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

नोएडा :- उत्तर प्रदेश में आयोजित UP TET परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द होने के बाद आज समाजवादी पार्टी के युवा संगठन युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड और छात्र सभा के प्रदेश व जिला/महानगर संगठनों ने पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिए | इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी जिला गौतम बुध नगर के ( जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ) लखन यादव, ( प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी ) ज़ितेन्द्र यादव ( जिला अध्यक्ष यूवजन सभा ) अनिल पंडित, ( यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष )कुंवर नादिर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए उन्होंने सरकार को छात्र विरोधी बताते हुए कहां की उत्तर प्रदेश सरकार छात्र को रोजगार देने के लिए गंभीर नहीं है सरकार का छात्रों के भविष्य से कोई लेना-देना है पेपर लीक होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पेपर लीक होना परीक्षा के परिणाम रद्द होना यह तो भाजपा सरकार में आम बात है

ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी की मांग

  1. परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने के लिए यात्रा भत्ता व रेलगाड़ी/ बसों मैं मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए

2. सरकार 15 दिन के अंदर पुनः TET की परीक्षा आयोजित कराएं

3. 28 नवंबर 2021 को आयोजित परीक्षा रद्द होने पर हुए आर्थिक क्षति की पूर्ति के लिए समस्त परीक्षार्थियों को पांच- पांच हजार की आर्थिक सहायता दी जाए

इस मौके पर मौजूद रहे

ज़ितेन्द्र यादव ( प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी )
लखन यादव ( जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी )

रघुवेंद्र दुबे (महासचिव/ प्रवक्ता जिला ग्रामीण )
नवीन यादव जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, राहुल यादव
अनिल पंडित जिला अध्यक्ष युवजन सभा
विवेक यादव प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड
कुंवर नादिर महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड नोएडा
लिलटी यादव महासचिव यूथ ब्रिगेड नोएडा
अजीमं अली महानगर अध्यक्ष लोहिया नोएडा

चिंटू त्यागी, राहुल त्यागी, विशाल शर्मा ,राहुल , योगेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *