अज्ञात के हाथों खाया लड्डू , मोहल्ला बीमार

बागपत।

बागपत में देर रात्रि फूड प्वाइजन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । जहां अज्ञात मासूम बच्चे ने एक ही मोहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोगों में प्रशाद का नाम लेकर लड्डू बांट दिए। बताया जा रहा है कि, एक दर्जन लोगों ने लड्डू का सेवन किया, तो उनकी हालत बिगड़ गई। जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालत खराब होने पर सभी लोगों को एंबुलेंस द्वारा बागपत की सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार कर बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी लोगों को फूड प्वाइजन की शिकायत है। अज्ञात बच्चों द्वारा सभी लोगों को जहरीला लड्डू खिलाया गया है। जिससे उनकी हालत खराब हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मरीजो का हाल-चाल जाना और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि मासूम बच्चों से जहरीले लड्डू का सेवन किस शातिर ने कराया है। ओर मासूम बच्चे को टारगेट कर उसकी क्या मंशा थी। कुल मिलाकर बागपत पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और मामले का शीघ्र खुलासा करने की बात कह रही है ।