महोबा।
महोबा के श्रीनगर थाना के मेन बाजार में मूर्ति विसर्जन को ले जाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया । दूसरा पक्ष अन्य समुदाय के होने से मामले ने जोर पकड़ लिया । सुचना मिलते ही हिन्दू संगठन के लोगो ने मूर्ती विसर्जन को रोक कोतवाली में हंगामा कर कार्यवाही की मांग की । आपको बताते चलें मूर्ति विसर्जन को ले जाते समय जब मैंन बाजार में पहुचे तो विसर्जन में उड़ रहे गुलाल एक अन्य समुदाय के व्यक्ति पर गुलाल पड़ने से कहा सुनी हो गई। बातों बातों में मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में मार पीट शुरू हो गई। और अन्य समुदाय द्वारा मूर्ती पर झाड़ू , कचड़ा फेका गया । जिससे कस्बे में तनाव की स्थिति बन गई । वही मूर्ती विसर्जन को रोक कर हिन्दू संगठन के पदाधिरीयो ने मौके पर पहुच कोतवाली का घेराव कर लिया और अराजको पर कार्यवाही की मांग की । मामले की जानकारी होते ही आलाधिकारी मौके पर पहुचे और मामले को शांत कराया । फिरहाल तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पजीकृत कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की और मूर्ती विसर्जन यात्रा शांति पूर्ण शुरू कराई गयी ।